Sourav Ganguly's era was best in comparison to MS Dhoni era says Aakash Chopra | वनइंडिया हिंदी

2020-04-12 168

During a recent interaction with former Pakistani World Cup-winning player Ramiz Raja on Youtube, Aakash Chopra picked Sourav Ganguly's era and said that Dada had to regain the trust of the people after the match-fixing scandal and make a team from scratch. Chopra also mentioned that Dada's eye for talent stood out as he brought in young talents and also went forward with the support of other senior players.

इस बात में कोई शक नहीं है कि सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को विदेशों में जीतना सिखाया. टीम के अंदर एक ऐसा माहौल लाया, जहाँ खिलाड़ी हारने के लिए बल्कि जीतने के इरादे से मैदान में उतरते थे. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक स्वर्णिम युग देखा. दादा ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. जिसमें हरभजन सिंह, सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, जहीर खान, धोनी जैसे कई नाम है. यही है कि आज भी फैंस सौरव गांगुली की कप्तानी का लोहा मानते हैं.

#AakashChopra #MSDhoni #SouravGanguly